
आरआईएल की एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जो एलान किए उनसे निश्चित तौर पर टेलीकॉम सेक्टर में नई क्रांति की शुरुआत हो गई है। अब फोन पर बात करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। इंटरनेट के इस्तेमाल और मोबाइल पर वीडियो देखते वक्त जेब की चिंता नहीं सताएगी। पूरा देश जल्द ही जियो के वाई-फाई हॉट स्पॉट से जुड़ जाएगा और यही नहीं दूसरे राज्यों में जाने पर रोमिंग की टेंशन से आजादी मिलेगी। यानि टेलीकॉम में एक साथ इतने सरप्राइज जियो ने दिए हैं जो अभी तक कंज्यूमर के लिए सपने से कम नहीं थे और यही वजह है कि एयरटेल, भारती और डिश-केबल कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। टेलीकॉम वर्ल्ड में जियो का जोरदार आगाज कितना बड़ा कदम है,
देश में जियो डिजिटल लाइफ बड़ी क्रांति लाएगा और ये पीएम के डिजीटल इंडिया के सपने को पूरा करेगा। जियो के बाद टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर बदल जाएगी। मोबाइल रैंकिंग में अभी भारत 155वें स्थान पर हैं। रिलांयस जियो के आने को बाद भारत की ये रैंकिग 10वें स्थान पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जियो डिजिटल लाइफ की ऑक्सीजन होगी। रिलायंस जियो डिजिटल इंडिया मुहिम को समर्पित है।
Jio India Jio Digital LYF
Jio Ji Bhar Ke Digital LYF >> Anuj Pareek
No comments:
Post a Comment